लाइव न्यूज़ :

Sensex zooms 307 points: बाजार बढ़त की राह पर, बैंकिंग शेयरों में उछाल, लौटी तेजी

By भाषा | Updated: June 5, 2020 18:34 IST

शेयर मार्केट में सातवें दिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स 307 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34,405.43 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: 306.54 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 34,287.24 अंक पर बंद हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देएचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के दम पर शुक्रवार को सेंसेक्स 307 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।एनएसई का निफ्टी भी 113.05 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 10,142.15 पर पहुंच गया।

मुंबई: वैश्विक बाजारों में तेजी तथा विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली के बीच बैंकिंग और बुनियादी संरचना क्षेत्र के शेयरों में उछाल के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त की राह पर लौट आये।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने पिछले कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरते हुए 306.54 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की तेजी दर्ज की और 34,287.24 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का तीन महीने का उच्चतम स्तर है। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 113.05 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 10,142.15 पर पहुंच गया। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 3,580.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके दम पर एसबीआई का शेयर 7.90 प्रतिशत चढ़ गया। यह सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक तेजी रही। टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी मजबूती के साथ बंद हुए। इनमें छह प्रतिशत तक की तेजी रही। दूसरी तरफ, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और इंफोसिस के शेयर 2.19 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर में कारोबार के दौरान साल भर के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के बाद मुनाफा वसूली देखने को मिली।

कंपनी ने अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी अबू धाबी स्थित सरकारी निवेशक मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,863.14 अंक यानी 5.74 प्रतिशत की तेजी आयी। निफ्टी भी पूरे सप्ताह में 561.85 अंक यानी 5.86 प्रतिशत की बढ़त में रहा। कारोबारियों के अनुसार, विशिष्ट शेयरों की मजबूती के अलावा, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और विदेशी निवेशकों के लगातार लिवाल बने रहने के कारण घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 2,905.04 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी रिसर्च) संजीव जरबड़े ने कहा, "मौजूदा सप्ताह वैश्विक बाजारों के लिए अच्छा रहा है, क्योंकि प्रमुख बाजारों ने एक ठोस बढ़त दर्ज की है।" उन्होंने कहा कि अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों तथा अशांति के बीच अर्थव्यवस्था में लॉकडाउन के धीरे-धीरे हटाये जाने से उत्पन्न सकारात्मक भावना ने तेजी को प्रेरित किया गया है। सैमको सिक्योरिटीज एंड स्टॉक नोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत तोदी ने कहा कि बाजार ने सप्ताह के दौरान सभी को हैरान किया। मौजूदा तेजी की एकमाच तर्कपूर्ण वजह नकदी की उपलब्धता बतायी जा सकती है। बीएसई के समूहों में धातु, दूरसंचार, बेसिक मटीरियल्स, इंडस्ट्रियल्स, बैंकेक्स और पावर 3.86 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे।

हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी और एफएमसीजी समूह 0.75 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे। वृहद आधार पर बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप ने सेंसेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें 2.51 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गयी। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप में शेयर बाजार दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ खुले। इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा 2.73 प्रतिशत बढ़कर 41.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

रुपया डॉलर के मुकाबले 75.58 पर स्थिर बंद हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस बीच भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों की सर्वाधिक एकदिनी संख्या सामने आयी। शुक्रवार को 9,851 नये मामले सामने आये और 273 मौतें हुईं। इससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,770 पर पहुंच गये। इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 6,348 हो गयी।

 

टॅग्स :सेंसेक्सनिफ्टीशेयर बाजारshare marketStock market
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी