रतलाम शहर में कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की दोनों खुराकों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है : चौहान

By भाषा | Updated: December 12, 2021 17:58 IST2021-12-12T17:58:26+5:302021-12-12T17:58:26+5:30

In Ratlam city, the work of both the doses of anti-coronavirus vaccination has been 100% completed: Chouhan | रतलाम शहर में कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की दोनों खुराकों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है : चौहान

रतलाम शहर में कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की दोनों खुराकों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है : चौहान

रतलाम (मप्र), 12 दिसंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के रतलाम शहर में कोरोना वायरस निरोधक टीकाकरण की दोनों खुराकों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है।

चौहान ने शनिवार रात को रतलाम में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘रतलाम शहर में दोनों खुराकों का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है।’’

उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी 90 प्रतिशत लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

चौहान ने कहा कि शीघ्र ही रतलाम मध्यप्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा, जो टीकाकरण की दोनों खुराकों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है। ऑक्सीजन की शुद्धता भी 96 प्रतिशत आ रही है सभी आवश्यक उपकरण भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Ratlam city, the work of both the doses of anti-coronavirus vaccination has been 100% completed: Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे