ओडिशा में बच्चों में एक दिनी कोविड-19 संक्रमण की दर बढ़कर 20 प्रतिशत से ज्यादा हुई

By भाषा | Published: September 6, 2021 03:04 PM2021-09-06T15:04:25+5:302021-09-06T15:04:25+5:30

In Odisha, the rate of one-day Kovid-19 infection among children increased to more than 20 percent | ओडिशा में बच्चों में एक दिनी कोविड-19 संक्रमण की दर बढ़कर 20 प्रतिशत से ज्यादा हुई

ओडिशा में बच्चों में एक दिनी कोविड-19 संक्रमण की दर बढ़कर 20 प्रतिशत से ज्यादा हुई

भुवनेश्वर, छह सितंबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में बच्चों तथा किशोरों में संक्रमण दर बढ़कर अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंचकर 20 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। राज्य में एक दिन में आये 609 नये कोविड-19 मरीजों में से 122 संक्रमितों की उम्र 18 साल से कम है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि रविवार को 18 साल से कम उम्र के बच्चों की दैनिक संक्रमण दर 16.27 प्रतिशत और शनिवार को 17.32 प्रतिशत थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों में बच्चों और किशोरों की संक्रमित होने की दैनिक दर बढ़कर 20.3 प्रतिशत हो गयी, जो चिंता की बात है क्योंकि उन्हें टीका नहीं लगाया गया है।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि दैनिक संक्रमण की दर 0.93 प्रतिशत है तथा 65,268 नमूनों की जांच में संक्रमण के नये मामलों की पुष्टि हुई है।

संक्रमण के नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,12,167 पर पहुंच गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Odisha, the rate of one-day Kovid-19 infection among children increased to more than 20 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे