नोएडा में बिना मास्क के घूम रहे 537 लोगों का कटा चालान

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:31 IST2020-12-15T21:31:41+5:302020-12-15T21:31:41+5:30

In Noida, 537 people were walking around without masks | नोएडा में बिना मास्क के घूम रहे 537 लोगों का कटा चालान

नोएडा में बिना मास्क के घूम रहे 537 लोगों का कटा चालान

नोएडा, 15 दिसंबर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूम रहे 537 लोगों का मंगलवार को चालान काटा।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान मास्क लगाकर घर से निकलना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं तथा मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ऐसे 537 व्यक्तियों का चालान किया। उनसे शुल्क के रूप में 53,700 रूपये वसूले गए।

उन्होंने बताया कि बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का सहारा ले रही है। उन्होंने बताया कि आज थाना फेस-2 क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की सहायता से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों की तस्वीर ली गई। ऐसे कई लोगों को चिन्हित किया गया है, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Noida, 537 people were walking around without masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे