नगालैंड में कोविड-19 के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा

By भाषा | Updated: November 16, 2020 20:29 IST2020-11-16T20:29:02+5:302020-11-16T20:29:02+5:30

In Nagaland, the total number of infected Kovid-19 crossed 10 thousand | नगालैंड में कोविड-19 के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा

नगालैंड में कोविड-19 के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा

कोहिमा, 16 नवंबर नगालैंड में सोमवार को 140 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,025 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज 46 और लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने नियमित कोविड-19 बुलेटिन में बताया कि अब तक 8,860 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 88.37 फीसदी हो गई। अभी राज्य में 1,009 मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं कोहिमा में एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57 हो गई। अब तक कुल 99 मरीज दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Nagaland, the total number of infected Kovid-19 crossed 10 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे