भोपाल, 8 अगस्त: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में चुनाव से पहले बीजेपी का शिकस्त देते हुए कांग्रेस के हाथों बड़ी जीत लगी है। दरअसल नगर पालिका और नगर पंचायत के उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है जबकि कांग्रेस को इन चुनावों में विजय हासिल हुई है।
खबर के अनुसार इन उपचुनाव में कांग्रेस के कुल 12 में नौ पार्षदों को जीत हासिल हुई है। जबकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ हार लगी है। बता दें कि राज्य के 11 जिलों की नगर पालिकाओं के 12 वार्डों में उप चुनाव कराए गए थे। जिसमें बीजेपी पूरी तरह से पस्त हो गई है। बीजेपी की ये हार आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़ी जा रही है।
गौरबतल है कि इस साल के अंत में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नाम शामिल हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की ये हार ठीक नहीं कही जा सकती है। इससे पहले कांग्रेस को होशंगाबाद जिले के पंचमढ़ी कैंटोन्मेंट बोर्ड के चुनाव में फायदा हुआ था। सात में से छह सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लोगों को कांग्रेस की ये जीत भले ही छोटी लगें, पर पार्टी के लिए बेहद अहम हैं। इस बार अगर कांग्रेस के हाथ सत्ता लगती है तो ये 2003 के बाद उनकी घर वापसी होगी। जबकि बीजेपी के लिए ये हार विधानसभा चुनाव के पहले की सीख कही जा रही है।
वहीं, हाल ही में दैनिक भास्कर द्वारा कराए गए ऑनलाइन सर्वे में शिवराज सिंह चौहान को 51 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद किया है, जबकि कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया 34 फीसदी पसंद किए गए। साथ ही साथ 29 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह को वोट देने के लिए कहा है। वहीं, 29 फीसदी ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोट देने की हामी भरी है।
सर्वे के अनुसार, इस चुनाव में 32 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट करेंगे। हांलाकि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी नीचे हैं। जिनके नाम पर कांग्रेस को केवल तीन फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है।
सर्वे में बताया गया है कि कांग्रेस को तीन क्षेत्रों मालवा-निमाड़, मध्यभारत और ग्वालियर-चंबल में खासी मेहनत करनी पड़ेगी। यहां 76 फीसदी लोगों का मनना है कि प्रदेश में चौथी बार बीजेपी की सरकार बनेगी। इधर, कांग्रेस के लिए बुंदेलखंड, विंध्य और महाकौशल की राय अच्छी दिखाई दी। कमलनाथ के क्षेत्र महाकौशल में 51% लोगों ने यह माना कि कांग्रेस सरकार में वापस आ सकती है।
भास्कर के मुताबिक, उसने अपने पाठकों को मिस्ड कॉल, इंटरनेट लिंक और क्यूआर कोड के जरिए यह सर्वे कराया है। उसने 11 सवालों की एक प्रश्नावली तैयार की थी। इस प्रश्नावली में कुल 2 लाख 31 हजार 255 रिस्पॉन्स मिले। खास बात यह है कि सर्वे में राय देने वाले नौकरीपेशा लोग 35%, छात्र 24%, व्यवसायी 19%, किसान 12%, गृहिणी 6%, अन्य 4% शामिल थे।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।