मप्र के खरगोन जिले में टीकाकरण के लिए जमा हुई महिलाओं में हुई मारपीट

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:18 IST2021-07-23T20:18:24+5:302021-07-23T20:18:24+5:30

In Khargone district of MP, there was a fight between the women gathered for vaccination | मप्र के खरगोन जिले में टीकाकरण के लिए जमा हुई महिलाओं में हुई मारपीट

मप्र के खरगोन जिले में टीकाकरण के लिए जमा हुई महिलाओं में हुई मारपीट

खरगोन (मप्र) 23 जुलाई मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कोविड-19 के एक टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने के इंतजार में खड़ी महिलाओं के दो समूहों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

उल्लेखनीय है कि बिना मास्क के टीका लगवाने के लिए कतार में खड़ी और बाद में आपस में लड़ाई करती महिलाओं के दो समूह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर कसरावद तहसील के खल बुजुर्ग गांव के टीकाकरण केंद्र पर बृहस्पतिवार को यह घटना हुई। वीडियो में केंद्र में टीके के लिए महिलाओं को बिना मास्क के कतार में खड़ा देखा जा सकता है।

वीडियो में एक महिला दूसरी महिला को धक्का देते हुए दिखाई दे रही है इसके बाद महिलाओं के दो समूह एक दूसरे के बाल खींचते हुए और जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक पुरुष भी लड़ाई में लगी दो महिलाओं को अलग करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।

खरगोन जिले के टीकाकरण अधिकारी संजय भट्ट ने कहा कि केंद्र में 500 से अधिक महिलाएं टीका लगवाने आई थीं जबकि केंद्र में केवल 200 टीके उपलब्ध थे।

उन्होंने कहा कि हालांकि टीकाकरण के लिए जितने लोगों को स्लॉट आवंटित किए गए थे उतने टीके थे ।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में टीकों की कोई कमी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Khargone district of MP, there was a fight between the women gathered for vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे