विजयन ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, अपने पास रखा गृह एवं आईटी विभाग, वीना जॉर्ज होंगी नई स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: May 21, 2021 10:05 IST2021-05-21T09:36:33+5:302021-05-21T10:05:29+5:30

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य में एलडीएफ की लगातार दूसरी बार बनी सरकार

In Kerala, Chief Minister Vijayan has retained the Home and IT Department, Veena George will be the new Health Minister | विजयन ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, अपने पास रखा गृह एवं आईटी विभाग, वीना जॉर्ज होंगी नई स्वास्थ्य मंत्री

विजयन ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, अपने पास रखा गृह एवं आईटी विभाग, वीना जॉर्ज होंगी नई स्वास्थ्य मंत्री

Highlightsकेरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य में एलडीएफ की लगातार दूसरी बार बनी सरकार

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य में एलडीएफ की लगातार दूसरी बार बनी सरकार में गृह समेत कई महत्त्वपूर्ण विभाग अपने पास रखेंगे जबकि उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और वीना जॉर्ज स्वास्थ्य विभाग संभालेंगी।

रियास और जॉर्ज दोनों पहली बार मंत्री पद संभालेंगे।

पूर्व पत्रकार एवं अरनमुला से विधायक जॉर्ज, लोकप्रिय के के शैलजा की जगह लेंगी, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ राज्य की जंग में प्रमुख भूमिका निभाई थी और जिन्हें नये मंत्रिमंडल में जगह न देने से गहमागहमी बढ़ गई है।

विजयन गृह, निगरानी और आईटी समेत कई अन्य विभाग संभालेंगे जबकि उनके विश्वासपात्र एवं पहली बार विधायक बने के एन बालगोपाल वित्त विभाग संभालेंगे। वह हाई-प्रोफाइल टी एम थॉमस इसाक की जगह लेंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा जॉर्ज को महिला एवं बाल कल्याण विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है।

बृहस्पतिवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद, विजयन ने संबंधित मंत्रियों के विभागों की सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपी थी और इस संबंध में सरकारी आदेश देर रात जारी किया गया।

मीडिया के लिए यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया।

माकपा नीत 21 सदस्यीय मजबूत मंत्रालय ने बृहस्पतिवार शाम ‘सेंट्रल स्टेडियम’ में पद की शपथ ली। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण समारोह साधारण रखा गया था।

विजयन के अलावा माकपा के सभी 11 मंत्री, मंत्रालय में नये चेहरे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Kerala, Chief Minister Vijayan has retained the Home and IT Department, Veena George will be the new Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे