जींद, 31 जनवरी हरियाणा में जींद जिले के सफीदों में एक छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।
सफीदों थाने की जांच अधिकारी प्रेम कुमारी ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में एक युवक पर उसकी 17 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।