भारत में लगातार सात दिन से रोजाना कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं सामने

By भाषा | Published: January 14, 2021 02:12 PM2021-01-14T14:12:01+5:302021-01-14T14:12:01+5:30

In India, less than 20 thousand new cases of Kovid-19 are coming every day for seven consecutive days. | भारत में लगातार सात दिन से रोजाना कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं सामने

भारत में लगातार सात दिन से रोजाना कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं सामने

नयी दिल्ली, 14 जनवरी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में लगातार सात दिन से रोजाना कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 16,946 नए मामले सामने आए। वहीं इस अवधि में 17,652 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए।

वहीं, भारत में कोरोना वायरस से मौत के मामलों में भी कमी आ रही है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 20 दिनों से रोजाना 300 से कम मौत के मामले सामने आए हैं।

उसने बताया कि भारत में आज की तारीख में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। वहीं, मृत्यु दर 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय मृत्यु दर से कम है।

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 2,13,603 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है। 25 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में उपचाराधीन मामले पांच हजार से कम हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 10,146,763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 82.67 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं।

उसने बताया कि केरल में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 5,158 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके बाद महाराष्ट्र में 3,009 और छत्तीसगढ़ में 930 लोग इस अवधि में ठीक हुए।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 76.45 प्रतिशत लोग सात राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से थे।

वहीं, केरल में सबसे अधिक 6,004 नए मामले भी सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक में क्रमश: 3,556 और 746 नए मामले सामने आए।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से 198 लोगों की मौत हुई।

उसने बताया कि मौत के 75.76 प्रतिशत नए मामले छह राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेश में सामने आए। इसमें से महाराष्ट्र के सबसे अधिक 70 लोग थे। इसके बाद केरल के 26 और पश्चिम बंगाल के 18 लोग थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In India, less than 20 thousand new cases of Kovid-19 are coming every day for seven consecutive days.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे