गुजरात में भी कांग्रेस बिखरने के कगार पर, चुनाव से पहले खफा हुए हार्दिक पटेल ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'पार्टी पाटीदारों की अनदेखी कर रही है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 13, 2022 10:08 PM2022-04-13T22:08:16+5:302022-04-13T22:13:41+5:30

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपनी ही पार्टी पर पाटीदारों की उपेक्षा का अरोप लगाया है। दरसअल, हार्दिक नरेश पटेल को पार्टी में जल्दी न शामिल किए जाने को लेकर नाराज़ चल रहे हैं।

In Gujarat too, Congress is on the verge of disintegration, Hardik Patel, who was upset before the elections, made a big allegation, said- 'The party is ignoring the Patidars' | गुजरात में भी कांग्रेस बिखरने के कगार पर, चुनाव से पहले खफा हुए हार्दिक पटेल ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'पार्टी पाटीदारों की अनदेखी कर रही है'

फाइल फोटो

Highlightsगुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी पर पाटीदारों की उपेक्षा का अरोप लगाया हैहार्दिक पटेल पार्टी में नरेश पटेल को शामिल न किए जाने को लेकर नाराज़ चल रहे हैंहार्दिक ने कहा कि पाटीदार समाज नरेश पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहता है

अहमदाबाद: उस वक्त जबकि गुजरात में सत्ताधारी दल बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है।

गुजरातकांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपनी ही पार्टी पर पाटीदारों की उपेक्षा का अरोप लगाया है। दरसअल, हार्दिक नरेश पटेल को पार्टी में जल्दी न शामिल किए जाने को लेकर नाराज़ चल रहे हैं।

एक निजी समाचार चैनल के साथ बातचीत में हार्दिक ने कहा कि पाटीदार समाज नरेश पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहता है लेकिन कांग्रेस उन्हें पार्टी में जल्दी से शामिल न करा कर पाटीदार समाज की उपेक्षा कर रही है। 

56 साल के व्यापारी नरेश पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं। वो श्री खोडालधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं जो राजकोठ में मौजूद मां खोडियार मंदिर का संचालन करता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष के नाते नरेश पटेल का पाटीदार समुदाय के बीच अच्छी पकड़ है।

आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी भी नरेश पटेल से संपर्क कर अपनी-अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रस्ताव दे चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की तरफ से सीआर पाटिल ने नरेश पटेल से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।

नरेश पटेल ने कहा था कि वो हालांकि मार्च के अंत तक आप या कांग्रेस का दामन थाम लेंगे लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान की वजह से नरेश पटेल को शामिल करवाने में देरी हो रही है।

नरेश पाटिल के मुद्दे के अलावा हार्दिक पटेल अपनी उपेक्षा से भी नाराज़ बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की गुजरात इकाई उनकी काबीलियत का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. पटेल ने गुजरात कांग्रेस के कार्य करने के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं।

पाटीदार आंदोलन के जरिए गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा में आए हार्दिक ने 2017 में राहुल गांधी की मौजदगी में कांग्रेस ज्वाइन की थी।   

Web Title: In Gujarat too, Congress is on the verge of disintegration, Hardik Patel, who was upset before the elections, made a big allegation, said- 'The party is ignoring the Patidars'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे