गुजरात में मोदी मंगलवार को कुछ परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:54 IST2020-12-14T20:54:15+5:302020-12-14T20:54:15+5:30

गुजरात में मोदी मंगलवार को कुछ परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
अहमदाबाद, 14 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात में कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जिले में धोरदो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करेंगे।
एक सरकारी विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया कि मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क , और अरब सागर तट के पास मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले एक संयंत्र का डिजिटल तरीके से शिलान्यास करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि 30,000 मेगावाट का मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क में सौर पैनल और पवनचक्की की मदद से ऊर्जा पैदा की जाएगी।
वह कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले चार और संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे ।
वह कच्छ जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ, सरहद डेयरी द्वारा स्थापित किए जाने वाले एक संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे। इस संयंत्र में दो लाख लीटर दूध को प्रशीतित करने की क्षमता होगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि वह केंद्र की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत डेयरी संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे । प्रधानमंत्री के शाम में नयी दिल्ली लौट जाने का कार्यक्रम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।