बिहार में नीतीश कुमार के चाल में उलझी राजद ने किया विज्ञापन वार, जदयू ने किया पलटवार

By एस पी सिन्हा | Published: January 28, 2024 03:32 PM2024-01-28T15:32:48+5:302024-01-28T15:34:11+5:30

राजद ने विज्ञापनों में तेजस्वी को धन्यवाद देते हुए लिखा गया कि 'आपने किया और आप ही करेंगे।' उन्हें हाल में किए गए सभी कामों का श्रेय दिया गया है।

In Bihar, RJD, entangled in Nitish Kumar's tactics, launched an advertisement attack, JDU counterattacked | बिहार में नीतीश कुमार के चाल में उलझी राजद ने किया विज्ञापन वार, जदयू ने किया पलटवार

बिहार में नीतीश कुमार के चाल में उलझी राजद ने किया विज्ञापन वार, जदयू ने किया पलटवार

Highlightsअब राजद का नई रणनीति पर काम शुरू हो चुका है और तेजस्वी यादव की ब्रांडिंग शुरू कर दी गई हैराजद पिछले डेढ़ साल के विकास कार्यों का श्रेय लेना चाहती है और इसे भुनाने में जुट गई हैराजद ने तेजस्वी की ब्रांडिंग करते हुए उन्हें बिहार के बड़े फैसलों की देन बताया है

पटना:बिहार में नीतीश कुमार के बदले रुख के आगे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सारी रणनीति धरी के धरी रह गई। उनके द्वारा जदयू विधायकों और हम पार्टी से संपर्क करना कोई काम नहीं आया और नीतीश कुमार ने बाजी पलटते हुए भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली। इसके बाद राजद की ओर से अब नई रणनीति पर काम शुरू हो चुका है और तेजस्वी यादव की ब्रांडिंग शुरू कर दी गई है।

दरअसल, राजद पिछले डेढ़ साल के विकास कार्यों का श्रेय लेना चाहती है और इसे भुनाने में जुट गई है। राजद ने तेजस्वी की ब्रांडिंग करते हुए उन्हें बिहार के बड़े फैसलों की देन बताया है। राजद ने सभी अखबारों में फुल पेज विज्ञापन दिया, जिसमें तेजस्वी यादव को धन्यवाद कहा गया है। विज्ञापनों में तेजस्वी को धन्यवाद देते हुए लिखा गया कि 'आपने किया और आप ही करेंगे।' उन्हें हाल में किए गए सभी कामों का श्रेय दिया गया है। अखबारों में छपे विज्ञापन में बहाली और नौकरी देने के साथ हीं बिहार में हुए स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन, शहरी विकास आरक्षण की सीमा 75 फीसदी करने का श्रेय तेजस्वी को दिया गया है। 

वहीं, राजद के विज्ञापन पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू विधान पार्षद व प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार ने शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया। राजद इस बात से आहत है कि नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां कीं लेकिन किसी को गड़बड़ी नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि जब पोस्टिंग की बात आती है तो कोई खेल नहीं हुआ, कोई गुप्त लेन-देन नहीं किया गया। हमने एक रास्ता खोजा और शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया।

Web Title: In Bihar, RJD, entangled in Nitish Kumar's tactics, launched an advertisement attack, JDU counterattacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे