बरेली में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 13, 2021 00:46 IST2021-01-13T00:46:48+5:302021-01-13T00:46:48+5:30

In Bareilly, a minor girl was raped and video was put on social media, a case was registered against five youths | बरेली में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

बरेली में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

बरेली (उप्र), 12 जनवरी जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मंगलवार की रात को प्राथमिकी दर्ज की है।

आरोप के अनुसार बहेड़ी नगर के पांच युवकों ने नाबालिग से कथित दुष्‍कर्म करने के बाद उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए।

सहायक पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, ''छात्रा की तहरीर पर कोतवाली बहेड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।''

प्रजापत ने कहा वीडियो शेयर करने वालों का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी आरोपी फरार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Bareilly, a minor girl was raped and video was put on social media, a case was registered against five youths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे