बहरीन मे पीएम मोदी ने कहा-विविधता और रंग भारत की ताकत हैं

By भाषा | Published: August 25, 2019 06:43 AM2019-08-25T06:43:37+5:302019-08-25T06:43:37+5:30

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और बहरीन अंतरिक्ष समेत नए क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करेंगे। मोदी ने कहा कि वह कल ऐतिहासिक श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे और सबके लिए समृद्धि तथा शांति की प्रार्थना करेंगे।

In Bahrain, PM Modi said- Diversity and color are the strength of India | बहरीन मे पीएम मोदी ने कहा-विविधता और रंग भारत की ताकत हैं

बहरीन मे पीएम मोदी ने कहा-विविधता और रंग भारत की ताकत हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत की विविधता और रंग उसकी ताकत हैं जो विश्व को चकित और आकर्षित करते हैं। उन्होंने भारतीय प्रवासियों से सरकार द्वारा उत्पन्न किए जा रहे नए अवसरों का लाभ उठाने को कहा। खचा-खच भरे नेशनल स्टेडियम में यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बहरीन की उनकी यात्रा भले ही सरकार के प्रमुख और प्रधानमंत्री के तौर पर हो, लेकिन उनका मुख्य मकसद भारत के प्रवासियों और बहरीन के हजारों लोगों से मिलना और बातचीत करना है।

प्रधानमंत्री ने प्रवासियों से कहा, ‘‘ भारत की विविधता और रंग हमारी ताकत हैं। वे दुनिया को चकित और आकर्षित करते हैं।’’ मोदी के पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए लोगों ने अपने मोबाइल फोनों की फ्लैश लाइटें जला ली थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भारतीय प्रधानमंत्री को बहरीन की यात्रा करने में काफी समय लग गया।’’ उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वह छोटे से खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर हैं। वह बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के तहत, भारत के बाहर और भारत में रहने वाले करोड़ों भारतीयों की सक्रिय भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सिर्फ स्टियरिंग पर बैठी हुई है लेकिन देश के लोग एक्सीलेटर दबा रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘‘ अब हर भारतीय को विश्वास है कि उसके सपने साकार हो सकते हैं। उम्मीदें एवं आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं। इसी विश्वास के बल पर, मैं नए संकल्प पूरे करने में व्यस्त हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लक्ष्य ऊंचे हैं।

हमें अपनी अर्थव्यवस्था का आकार आने वाले सालों में दोगुना करके पांच हजार अरब डॉलर का बनाना है।’’ मोदी ने लोगों से पूछा, ‘‘ आप भारत में बदलाव महसूस करते हैं?’’ तो लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि भारतीय प्रवासी जल्द ही बहरीन में रुपे कार्ड से लेन-देन कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ आज हमने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। हमारा इरादा आपको रुपे कार्ड के माध्यम से भारत में अपने घर तक पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करना है।’’ मोदी ने कहा कि ‘चंद्रयान-2’ सात सितंबर को चांद की सतह पर उतरेगा।

पूरी दुनिया आज भारत के अंतरिक्ष मिशन के बारे में चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया चकित है कि हम इतने कम बजट में अपने हुनर का इस्तेमाल करके कैसे ये परिणाम हासिल कर रहे हैं।’’ मोदी ने बहरीन के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा और कहा, ‘‘ आपकी ईमानदारी, वफादारी, काम करने की क्षमता और भारतीयों के सामाजिक-आर्थिक जीवन में आपके योगदान की यहां काफी साख है। आपने अपनी कड़ी मेहनत से यहां अपने लिए एक स्थान बनाया है। हमें इस साख को मजबूत करना है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं जब भी भारतीय लोगों, भारतीय कारोबारियों और यहां बसे लोगों की तारीफ सुनता हूं तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है।’’ उन्होंने कहा कि बहरीन के प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ की है। मोदी ने कहा, ‘‘ बहरीन से हमारे संबंध कारोबार के रहे हैं, लेकिन इससे ज्यादा यह मानवीयता, मूल्यों और संस्कृति के हैं।’’ उन्होंने भारतीयों से अपने बहरीन के दोस्तों को भारत की यात्रा करने और उसे जानने का निमंत्रण देने को कहा।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और बहरीन अंतरिक्ष समेत नए क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करेंगे। मोदी ने कहा कि वह कल ऐतिहासिक श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे और सबके लिए समृद्धि तथा शांति की प्रार्थना करेंगे। बहरीन में करीब 3,50,000 भारतीय नागरिक रहते हैं जिनमें से अधिकतर केरल के हैं। भारतीय समुदाय बहरीन की 12 लाख की आबादी का करीब एक तिहाई हैं। 

Web Title: In Bahrain, PM Modi said- Diversity and color are the strength of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे