औरंगाबाद में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही हैं सिर्फ 5 बसें, 100 का किया था दावा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 25, 2018 08:18 AM2018-12-25T08:18:28+5:302018-12-25T08:18:28+5:30

In Aurangabad there were only 5 bus in under smart city | औरंगाबाद में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही हैं सिर्फ 5 बसें, 100 का किया था दावा

औरंगाबाद में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही हैं सिर्फ 5 बसें, 100 का किया था दावा

'स्मार्ट सिटी' के तहत एक साल से 100 बसों को चलाने का सपना दिखाया जा रहा है, लेकिन हकीकत में अब तक पांच बस ही आ सकी है। शहर बस के लिए जरूरी आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं है, लेकिन मनपा पदाधिकारी सिर्फ पांच शहर बस का लोकार्पण करके वाहवाही लूटने में मशगूल हैं।

एक बार पहले भी धोखा खा चुके शहरवासियों को चिंता है कि शहर बस सेवा का जो सपना उनको दिखाया जा रहा है, वह कब और कैसे पूरा होगा? शहर बस सेवा के लिए 100 बस उपलब्ध कराने वाली टाटा कंपनी ने जैसे-तैसे गत सात दिसंबर को एक बस भेजी थी। 

अमावस्या पर पहुंचने वाली बस की पूजा को लेकर असमंजस था लेकिन बाद में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील पोरवाल से बस की पूजा करा दी गई। 'स्मार्ट सिटी' की बैठक के लिए आए पोरवाल शहर के मेंटोर भी हैं और शहर बस सेवा समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए गत सात दिसंबर को वह शहर में आए थे। ऐसे में पदाधिकारी शहर बस सेवा को लेकर जारी श्रेय के प्रयासों को लेने से कब पीछे रहते। 

Web Title: In Aurangabad there were only 5 bus in under smart city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे