आंध्र प्रदेश में दूसरे दिन 50 फीसदी से भी कम कर्मी टीका लगवाने आए

By भाषा | Published: January 17, 2021 09:58 PM2021-01-17T21:58:35+5:302021-01-17T21:58:35+5:30

In Andhra Pradesh, less than 50 percent of the workers came for vaccination on the second day. | आंध्र प्रदेश में दूसरे दिन 50 फीसदी से भी कम कर्मी टीका लगवाने आए

आंध्र प्रदेश में दूसरे दिन 50 फीसदी से भी कम कर्मी टीका लगवाने आए

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 17 जनवरी आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन रविवार को लक्षित लाभार्थियों में से 50 फीसदी से भी कम लोग टीका लगवाने आए। मगर यह संख्या देश में सबसे ज्यादा रही।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 13,041 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया जबकि लक्ष्य 27,233 लोगों को टीका लगाने का था।

समूचे देश में रविवार को छह राज्यों में 17,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस के टीके की खुराक दी गई।

स्वास्थ्य आयुक्त के भास्कर ने बताया कि टीकाकरण के बाद सिर्फ दो लोगों में प्रतिकूल प्रभाव नजर आने की रिपोर्ट है और यह मामले गंभीर नहीं थे। ये मामले कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर जिलों से हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पहले दो दिनों 32,149 लोगों को टीका दिया गया है जबकि लक्ष्य 58,803 लोगों को टीका लगाने का था।

खराब प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी।

उन्होंने बताया, "टीकाकरण स्वैच्छिक है और हम लोगों को लाने और टीका लगवाने के लिए जबर्दस्ती नहीं कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Andhra Pradesh, less than 50 percent of the workers came for vaccination on the second day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे