अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार पांचवें दिन संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया सामने

By भाषा | Updated: January 31, 2021 11:04 IST2021-01-31T11:04:25+5:302021-01-31T11:04:25+5:30

In Andaman and Nicobar Islands, there has not been a single case of infection for the fifth consecutive day. | अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार पांचवें दिन संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया सामने

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार पांचवें दिन संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया सामने

पोर्ट ब्लेयर, 31 जनवरी अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले पांच दिन में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,994 बनी हुई है जबकि अब तक संक्रमण की वजह से 62 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि यहां मंगलवार से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘लगातार पांचवें दिन, शनिवार को भी यहां संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला है।’’ उन्होंने बताया कि यहां अब चार संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया पिछले 24 घंटे में एक और मरीज संक्रमण मुक्त हुआ, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,928 हो गई। यहां संक्रमण की दर 2.25 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि यहां अब तक 2,844 लाभार्थियों की टीके लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Andaman and Nicobar Islands, there has not been a single case of infection for the fifth consecutive day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे