पंजाब से जांच के लिए भेजे गये 401 नमूनों में 81 प्रतिशत में कोविड-19 के ब्रिटिश स्वरूप की पुष्टि:अमरिंदर

By भाषा | Updated: March 23, 2021 15:15 IST2021-03-23T15:15:55+5:302021-03-23T15:15:55+5:30

In 401 samples sent from Punjab for examination, 81 percent confirmed the British appearance of Kovid-19: Amarinder | पंजाब से जांच के लिए भेजे गये 401 नमूनों में 81 प्रतिशत में कोविड-19 के ब्रिटिश स्वरूप की पुष्टि:अमरिंदर

पंजाब से जांच के लिए भेजे गये 401 नमूनों में 81 प्रतिशत में कोविड-19 के ब्रिटिश स्वरूप की पुष्टि:अमरिंदर

चंडीगढ़, 23 मार्च पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के 401 नमूने ‘जीनोम सीक्वेसिंग’ के लिए भेजे गये थे, जिनमें से 81 प्रतिशत में ब्रिटेन में सामने आए इसके स्वरूप की पुष्टि हुई है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीकाकरण का दायरा बढ़ाते हुए 60 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीका लगाने का अनुरोध किया है।

सिंह ने लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की और इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार को आबादी के बड़े हिस्से के लिए टीकाकरण का दायरा फौरन बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत है। ’’

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कोविशील्ड टीका कोविड-19 के ब्रिटेन में सामने आए स्वरूप पर भी समान रूप से कारगर है।

सिंह ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In 401 samples sent from Punjab for examination, 81 percent confirmed the British appearance of Kovid-19: Amarinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे