एमपी में तूफान मिचोंग का असर
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों रीवा संभाग में बादल छाए हुए हैं और अगले तीन दिन तक कई हिस्सों में सामान्य और कहीं तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अधिकारी अशफाक हुसैन के मुताबिक छत्तीसगढ़ से लगे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटे में बारिश होने की संभावना है। इसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं इसका असर अगले दो से तीन दिन तक रहने के आसार हैं उसके बाद बदल छटने के बाद ठंड अपना असर दिखाएंगी।
हालांकि चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ् की वजह से राजस्थान में दो सिस्टम बने हुए थे और अरब सागर से नमी से बारिश भी हो रही थी लेकिन अब तूफान की वजह से बादल बन रहे हैं और अगले तीन दिन तक प्रदेश के रीवा के अलावा जबलपुर मंडला अनूपपुर शिवानी समित का हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसी के साथ तापमान में भी गिरावट आएगी।
मिचौंग तूफान का रेलवे पर असर,38 रेलगाड़ियां निरस्त
रेलवे ने तूफान के चलते कई गाड़ियां निरस्त किया अगले तीन दिन तक मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियां निरस्त रहेगी। इसमें रामेश्वरम बनारस एक्सप्रेस अयोध्या कैंट रामेश्वरम एक्सप्रेस भगत की कोठी एक्सप्रेस शामिल है।