असम में वायरस के डेल्टा प्रकार का प्रभाव अधिक : सरमा
By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:54 IST2021-06-27T20:54:53+5:302021-06-27T20:54:53+5:30

असम में वायरस के डेल्टा प्रकार का प्रभाव अधिक : सरमा
(दुर्बा घोष)
गुवाहाटी, 27 जून असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस को लेकर पूरे देश में अलर्ट की स्थिति है लेकिन राज्य में अबतक इससे संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।
मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि दो प्रकारों- डेल्टा और डेल्टा प्लस- से देश में खतरे की घंटी बज गई है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम नमूनों का अनुवांशिकी अनुक्रमण (जीनोम सिक्वेंसिंग) कर रहे हैं लेकिन अबतक असम में डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमण का मामला नहीं मिला है।’’
सरमा ने हालांकि कहा कि राज्य में वायरस का डेल्टा प्रकार प्रभावी है और ‘‘हम उससे निपट रहे हैं।’’
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंता ने कहा था कि राज्य में डेल्टा प्रकार से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है और अप्रैल और मई में पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जिनोमिक्स में भेजे गए 77 प्रतिशत नमूनों में वायरस का डेल्टा प्रकार मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘चूंकि लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर शुरुआती झिझक है लेकिन अब मुझे भरोसा है कि हम रोजाना पांच लाख खुराक दे सकेंगे।’’
उन्होंने कहा कि शुरुआती झिझक की वजह यह आम धारणा थी कि 10 अप्रैल तक असम में कोविड-19 लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन मई में टीके की मांग में वृद्धि हुई।
सरमा ने कहा, ‘‘हमने मांग के अनुरूप टीके की खुराक मुहैया कराने की कोशिश की लेकिन आपूर्ति में कमी है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य को 2.6 लाख टीके की खुराक रोजाना लगाने को कहा क्योंकि, ‘‘ वे हमारे प्रदर्शन को देखना चाहते थे और 21 जून से अगले तीन दिन में हमने टीके की 10.5 लाख खुराक लगाई। यह हमारी ताकत को दिखाता है।’’
उन्होंने कहा कि तीन दिन के टीकाकरण अभियान को देखने के लिए राज्य के मंत्री जमीन पर मौजूद थे और उन्हें उम्मीद है कि रोजाना पांच लाख लोगों का टीकाकरण हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, एनएनएम अतिरिक्त समय काम कर रहे हैं, टीकाकरण केंद्रों पर कंप्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती की गई है ताकि टीकाकरण में डिजिटल निरक्षरता बाधा नहीं बने।
गौरतलब है कि असम में अब तक 56,52,309 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 11,81,678 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।