आईएमडी ने मुंबई, कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश का पूर्वानुमान लगाया

By भाषा | Published: September 11, 2021 08:22 PM2021-09-11T20:22:21+5:302021-09-11T20:22:21+5:30

IMD forecasts rain in Mumbai, Konkan, West Maharashtra | आईएमडी ने मुंबई, कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश का पूर्वानुमान लगाया

आईएमडी ने मुंबई, कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश का पूर्वानुमान लगाया

मुंबई, 11 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के अन्य हिस्से तथा पश्चिमी महाराष्ट्र में अगले तीन-चार दिन में ‘भारी से भारी बारिश' होने की आशंका है।

अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के दबाव में बदलने और अगले दो दिनों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसकी वजह से रविवार से मुंबई समेत कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

आईएमडी ने रायगढ़, पुणे, रत्नागिरि, सातारा और कोल्हापुर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया जबकि मुंबई, ठाणे, वर्धा, पालघर और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। ऑरेंज अलर्ट स्थानीय अधिकारियों को भारी बारिश के संबंध तैयार रहने के लिए आगाह करता है जबकि येलो अलर्ट भारी बारिश की कम संभावना का सूचक है।

महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमाान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMD forecasts rain in Mumbai, Konkan, West Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे