रोशनी कानून विवाद : नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा, अब्दुल्ला परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा

By भाषा | Published: November 26, 2020 08:49 PM2020-11-26T20:49:21+5:302020-11-26T20:49:21+5:30

Illumination law controversy: National Conference said, Abdullah family is being propagated | रोशनी कानून विवाद : नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा, अब्दुल्ला परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा

रोशनी कानून विवाद : नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा, अब्दुल्ला परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा

श्रीनगर, 26 नवंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने रोशनी कानून के तहत पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के खिलाफ भूमि कब्जे के आरोपों को ‘‘दुष्प्रचार बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा डीडीसी चुनाव के दौरान लोगों को लुभाने के लिए मिथ्या कहानी गढ़ रही है।’’

पार्टी के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) को मिल रहे समर्थन के कारण भाजपा चिढ़ गयी है ।

उन्होंने दावा किया कि अब्दुल्ला परिवार रोशनी कार्यक्रम का लाभार्थी नहीं है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भाजपा के सभी दावे खारिज किए जा चुके हैं । भाजपा जानबूझकर इस संबंध में झूठ फैला रही है । ’’

उन्होंने कहा, कि अनुच्छेद 370 और 35-ए को लेकर आवाज उठाने के कारण फारूक अब्दुल्ला को निशाना बनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illumination law controversy: National Conference said, Abdullah family is being propagated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे