आईआईटी मद्रासः संक्रमित छात्रों की संख्या 60, संस्थान में मौजूद कुल 7300 लोगों में से 2015 की कोविड-19 जांच, अलर्ट जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 24, 2022 07:35 PM2022-04-24T19:35:26+5:302022-04-24T19:37:00+5:30

IIT Madras: स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों से ‘‘सतर्क’’ रहने का आह्वान किया है और कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।

IIT Madras number students infected 60 out total 7300 people present institute covid-19 investigation 2015 alert issued | आईआईटी मद्रासः संक्रमित छात्रों की संख्या 60, संस्थान में मौजूद कुल 7300 लोगों में से 2015 की कोविड-19 जांच, अलर्ट जारी

स्वास्थ्य मंत्री ने राधाकृष्णन और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईआईटी-एम के परिसर का रविवार को दौरा कर हालात का जायजा लिया।

Highlightsसभी जिला कलेक्टरों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।कलेक्टरों को लिखे पत्र में पात्र लोगों का प्रभावी रूप से टीकाकरण करने का निर्देश दिया है।आईआईटी-मद्रास में नए संक्रमितों की संख्या 60 तक पहुंच चुकी है।

चेन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी-एम) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को बढ़कर 60 हो गई। इससे एक दिन पहले संस्थान में संक्रमितों की संख्या 55 थी।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों से ‘‘सतर्क’’ रहने का आह्वान किया है और कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमणयन ने रविवार को बताया कि तमिलनाडु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सोमवार को सभी जिला कलेक्टरों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधान स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कलेक्टरों को लिखे पत्र में पात्र लोगों का प्रभावी रूप से टीकाकरण करने का निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने राधाकृष्णन और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईआईटी-एम के परिसर का रविवार को दौरा कर हालात का जायजा लिया। सुब्रमण्यन ने परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आईआईटी-मद्रास में नए संक्रमितों की संख्या 60 तक पहुंच चुकी है।

संस्थान में मौजूद कुल 7,300 लोगों में से 2,015 की कोविड-19 जांच की गई है।’’ उन्होंने रेखांकित किया कि राज्य में संक्रमण नियंत्रण में है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले एक महीने से ज्यादा समय से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शून्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बढ़ते मामलों की वजह से ‘‘घबराएं नहीं।’’

सुब्रमण्यन ने कहा कि सरकार ने अगले महीने टीकाकरण का महाभियान चलाने का फैसला किया है। मंत्री के मुताबिक, ‘‘आठ मई को राज्य में एक लाख टीकाकरण शिविर लगाने की योजना है। इस दौरान 1.46 करोड़ ऐसे लोगों पर जिन्हें अब तक टीके की दूसरी खुराक नहीं लगी है और 54 लाख ऐसे लोगों पर जिन्होंने पहली खुराक नहीं ली है, ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’ 

Web Title: IIT Madras number students infected 60 out total 7300 people present institute covid-19 investigation 2015 alert issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे