आईआईएस अधिकारी रमेश चंद्र जोशी ने सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी का प्रभार संभालना

By भाषा | Updated: December 28, 2020 20:38 IST2020-12-28T20:38:55+5:302020-12-28T20:38:55+5:30

IIS officer Ramesh Chandra Joshi takes charge as Chief Information Officer of CBI | आईआईएस अधिकारी रमेश चंद्र जोशी ने सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी का प्रभार संभालना

आईआईएस अधिकारी रमेश चंद्र जोशी ने सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी का प्रभार संभालना

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी रमेश चंद्र जोशी ने सोमवार को सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। यह पद मार्च से खाली पड़ा था।

1993 बैच के आईआईएस अधिकारी जोशी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात थे, जहां उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में तैनाती दी गई है।

जोशी (55) पीआईबी और भूतपूर्व विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) में अहम पदों पर काम कर चुके हैं। वह सीबीआई में नया नजरिया ला सकते हैं। सीबीआई का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है, जबकि राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सोशल मीडिया पर उपस्थिति है। सीबीआई मीडिया से बातचीत के लिए अपने प्रवक्ताओं पर अधिकतर निर्भर रहती है।

सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी नितिन वाकनकर ने 13 मार्च को पीआईबी में कार्यभार संभाल लिया था। इसके बाद से यह पद खाली था और इस पद का प्रभार प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौड़ देख रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIS officer Ramesh Chandra Joshi takes charge as Chief Information Officer of CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे