संबलपुर में आईआईएम विद्यार्थियों के लिए खुला

By भाषा | Updated: February 10, 2021 19:56 IST2021-02-10T19:56:54+5:302021-02-10T19:56:54+5:30

IIM open to students in Sambalpur | संबलपुर में आईआईएम विद्यार्थियों के लिए खुला

संबलपुर में आईआईएम विद्यार्थियों के लिए खुला

संबलपुर (ओड़िशा), 10 फरवरी करीब ग्यारह महीने तक बंद रहने के बाद यहां भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बुधवार को कोविड-19 दिशानिर्देशों के कड़ाई से पालन के बीच विद्यार्थियों के लिए खुल गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि संस्थान प्रशासन तत्काल कक्षाएं बहाल नहीं कर रहा है और उसने विद्यार्थियों से कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र लेकर आने एवं परिसर में पहुंचने के बाद 14 दिनों तक पृथक रहने को कहा है।

आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने बताया कि फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ संस्थान परिस्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के आधार पर भौतिक कक्षाएं बहाल करने का फैसला करेगा। विद्यार्थी चरणबद्ध तरीके से लौटेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मियों के लिए दिशानिर्देश जारी किये गये हैं जिन्हें घर पर इंटरनेट और बुनियादी ढांचे की दिक्कत आ रही है । उन्हें आने की प्राथमिकता दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIM open to students in Sambalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे