आईआईएम अहमदाबाद में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण के 45 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:12 IST2021-03-28T20:12:35+5:302021-03-28T20:12:35+5:30

IIM Ahmedabad reported 45 cases of infection in the last two weeks. | आईआईएम अहमदाबाद में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण के 45 मामले सामने आए

आईआईएम अहमदाबाद में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण के 45 मामले सामने आए

अहमदाबाद, 28 मार्च गुजरात स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में संस्थान के छात्रों, फैकल्टी एवं अन्य कर्मचारियों को मिलाकर 45 मामले सामने आ चुके हैं। संस्थान ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 12 मार्च से संस्थान के 45 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 44 पृथक-वास में हैं।

संस्थान के मुताबिक, इन 44 लोगों में 31 छात्र, एक संकाय सदस्य और 12 अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

इसके मुताबिक, आठ सितंबर 2020 से अब तक 172 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

आईआईएम-ए में मार्च के दूसरे सप्ताह में एक छात्र के संक्रमित पाए जाने के बाद से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संस्थान परिसर में सामने आए मामलों में अधिकतर बिना लक्षण वाले मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIM Ahmedabad reported 45 cases of infection in the last two weeks.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे