आईएफएफआई में विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी: जावड़ेकर

By भाषा | Updated: December 16, 2020 16:21 IST2020-12-16T16:21:45+5:302020-12-16T16:21:45+5:30

IFFI to feature best movies from the world, Asia and India: Javadekar | आईएफएफआई में विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी: जावड़ेकर

आईएफएफआई में विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी: जावड़ेकर

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 51वें समारोह में 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच ‘विश्व, एशिया और भारत’ की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी।

नौ दिवसीय महोत्सव पहले 20-28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी तारीखें आगे बढ़ा दी गईं।

जावड़ेकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें समारोह में विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय पैनोरमा श्रेणी में 47 फिल्में दिखाई जाएंगी, वहीं फीचर श्रेणी में 26 और गैर फीचर श्रेणी में 21 फिल्में दिखाई जाएंगी। विभिन्न श्रेणियों में कुल 224 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।’’

जावड़ेकर ने सितंबर में बताया था कि इस महोत्सव में ऑनलाइन और कार्यक्रम स्थल पर लोगों की मौजूदगी के साथ महोत्सव का संचालन होगा और कोविड-19 से संबंधित सभी जरूरी एहतियात का पालन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFFI to feature best movies from the world, Asia and India: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे