पाकिस्‍तान में आस्‍था है तो चले जाएं लेकिन वैज्ञानिकों पर शक न करें : संगीत सोम

By भाषा | Updated: January 12, 2021 22:05 IST2021-01-12T22:05:30+5:302021-01-12T22:05:30+5:30

If you have faith in Pakistan, then go away, but do not doubt the scientists: Sangeet Som | पाकिस्‍तान में आस्‍था है तो चले जाएं लेकिन वैज्ञानिकों पर शक न करें : संगीत सोम

पाकिस्‍तान में आस्‍था है तो चले जाएं लेकिन वैज्ञानिकों पर शक न करें : संगीत सोम

संभल (उप्र) 12 जनवरी भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने चंदौसी में पत्रकारों से बातचीत में कोविड-19 टीकाकरण के सवाल पर कहा कि दुर्भाग्य से कुछ मुस्लिम देश पर भरोसा नहीं करते, देश के वैज्ञानिकों, पुलिस और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं करते हैं, उनकी आस्‍था पाकिस्‍तान में है तो वे पाकिस्‍तान चलें जाएं लेकिन वैज्ञानिकों पर शक न करें।

संभल पहुंचे संगीत सोम ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर टिप्पणी करते हुए कहा '' वह कई महीने जेल में रहकर आएं हैं तो उनकी (सोमनाथ भारती) भाषा गुंडों की तरह हो गई है और सोमनाथ भारती से लेकर अरविंद केजरीवाल तक की बुद्धि भ्रष्‍ट हो गई है। ''

इसके पहले चंदौसी के आशीष गार्डेन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा उद्यमी सम्‍मान समारोह को बतौर मुख्‍य वक्‍ता संबोधित करते हुए सोम ने समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा '' उनके (अखिलेश यादव) शासन काल में उत्तर प्रदेश को मुगल सल्तनत बना दिया गया, लेकिन अब वो मुगल शासन के आख़िरी शासक ही रहेंगे, उनका नंबर अब नहीं आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If you have faith in Pakistan, then go away, but do not doubt the scientists: Sangeet Som

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे