टीकाकरण की यही गति रही तो वायरस जीत जाएगा: चिदंबरम
By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:05 IST2021-03-18T21:05:50+5:302021-03-18T21:05:50+5:30

टीकाकरण की यही गति रही तो वायरस जीत जाएगा: चिदंबरम
नयी दिल्ली, 18 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की यही गति रही तो इस लड़ाई में वायरस की जीत हो जाएगी।
पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह साझा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि भारत ने कोविड-19 टीकों की 5.9 करोड़ खुराक निर्यात की है। साथ ही, मैं निराश हूं कि हमने भारतीय नागरिकों को केवल 3 करोड़ खुराक ही अब तक दी है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देशवासियों के टीकाकरण को विस्तार देने में बुरी तरह विफल रही है।
चिदंबरम ने कहा, ‘‘क्या इस बात पर किसी को आश्चर्य है कि संक्रमण की दर हर दिन तेजी से बढ़ रही है? इस दर से वायरस और टीकाकरण के बीच की दौड़ वायरस द्वारा जीती जाएगी।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सरकार को मांग पर टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए और पूर्व-पंजीकरण सहित नौकरशाही से जुड़ी बाधाओं से छुटकारा पाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।