बैठक राजनीतिक विचारधारा को परे रखकर हुई तो उसका स्वागत करती हूं: सुले ने ठाकरे-फडणवीस मुलाकात पर कहा

By भाषा | Published: August 28, 2021 06:54 PM2021-08-28T18:54:48+5:302021-08-28T18:54:48+5:30

If the meeting was held keeping political ideology out, I welcome it: Sule on Thackeray-Fadnavis meeting | बैठक राजनीतिक विचारधारा को परे रखकर हुई तो उसका स्वागत करती हूं: सुले ने ठाकरे-फडणवीस मुलाकात पर कहा

बैठक राजनीतिक विचारधारा को परे रखकर हुई तो उसका स्वागत करती हूं: सुले ने ठाकरे-फडणवीस मुलाकात पर कहा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात यदि ‘राजनीतिक विचारधाराओं को परे रखकर हुई’ तो वह इस बैठक का स्वागत करती हैं। ठाकरे ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को मुंबई में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री चैंबर में उनके तथा फडणवीस के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। दो दिवसीय दौरे पर यहां आईं सुले से जब संवाददाताओं ने पूछा कि कहीं यह बैठक पूर्व सहयोगियों के बीच ‘संबंध सुधरने’ का संकेत तो नहीं हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप विचारधारा को एक ओर रखकर एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध रखते हैं तो मैं ऐसी बैठकों का स्वागत करती हूं जो राजनीतिक विचारधाराओं को परे रखकर होती हैं।’’ सुले ने कहा कि उनका ऐसा मानना है कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी सरकार और 25 वर्ष तक राज्य की सत्ता में रहेगी। उन्होंने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में सत्ता का ऐसा दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the meeting was held keeping political ideology out, I welcome it: Sule on Thackeray-Fadnavis meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे