उपार्जन के बाद किसान का भुगतान न हो तो दोषी की संपत्ति नीलाम कर भुगतान कराएं : शिवराज सिंह चौहान

By भाषा | Updated: February 2, 2021 23:51 IST2021-02-02T23:51:27+5:302021-02-02T23:51:27+5:30

If the farmer is not paid after the acquisition, then the accused's property should be auctioned and paid: Shivraj Singh Chauhan | उपार्जन के बाद किसान का भुगतान न हो तो दोषी की संपत्ति नीलाम कर भुगतान कराएं : शिवराज सिंह चौहान

उपार्जन के बाद किसान का भुगतान न हो तो दोषी की संपत्ति नीलाम कर भुगतान कराएं : शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, दो फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को निर्देश दिए हैं कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन के बाद संबंधित किसान को यदि उसकी उपार्जित फसल का भुगतान नहीं किया जाता है तो इसके लिए जिम्मेवार व्यक्तियों की संपत्ति नीलाम कर किसान को भुगतान कराया जाए।

उन्होंने कहा कि साथ ही दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

चौहान ने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर इस संबंध में जाँच करा लें कि उनके जिले में कोई ऐसा प्रकरण लंबित तो नहीं है, यदि है तो तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में समाधान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिकायतों का निपटारा करते हुए यह निर्देश दिए हैं।

चौहान ने ग्वालियर जिले के एक प्रकरण में कृषक को उपार्जित गेहूँ का भुगतान नहीं किए जाने तथा राशि का संबंधित सोसाइटी द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने पर ग्वालियर के कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की।

उन्होंने कहा कि कलेक्टर द्वारा न केवल संबंधित सोसाइटी के पदाधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई अपितु उसकी संपत्ति नीलाम कर कृषक को उपार्जित गेहूँ की पूरी राशि दिलवाई गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the farmer is not paid after the acquisition, then the accused's property should be auctioned and paid: Shivraj Singh Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे