मोदी सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाते तो मजबूत होता लोगों का भरोसा : माथुर

By भाषा | Updated: January 17, 2021 18:10 IST2021-01-17T18:10:54+5:302021-01-17T18:10:54+5:30

If Modi was first given the vaccine for Kovid-19, people's trust would get stronger: Mathur | मोदी सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाते तो मजबूत होता लोगों का भरोसा : माथुर

मोदी सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाते तो मजबूत होता लोगों का भरोसा : माथुर

लखनऊ, 17 जनवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व पार्टी विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने रविवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दिन सबसे पहले टीका लगवाते तो देश के लोगों में विश्वास का संचार होता।

माथुर ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह सबसे पहले टीका लगवाते तो इससे टीके के प्रति देश के लोगों में अधिक विश्वास पैदा होता।

उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सबसे पहले टीका लगवाते तो बेहतर होता, लोग अब भी टीका लगवाने से हिचक रहे हैं।

नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन के बारे उन्होंने कहा ''अब श्री राम इनके काम नहीं आएंगे। इनको किसानों की हाय लगेगी। मोदी सरकार जिस तरह से किसानों के प्रति असंवेदनशीलता दिखा रही है, उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है, मगर अब ऐसा लगता है कि वह पूंजीपतियों की शह पर काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If Modi was first given the vaccine for Kovid-19, people's trust would get stronger: Mathur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे