महाराष्ट्र: नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ पर भड़के शरद पवार, कहा- मुस्लिमों का नाम दाऊद से जोड़ना उनकी आदत
By विशाल कुमार | Updated: February 23, 2022 11:53 IST2022-02-23T11:50:04+5:302022-02-23T11:53:36+5:30
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि नवाब मलिक बहुत मुखर रहे हैं और हमें यकीन था कि वे उन्हें परेशान करने के लिए कोई मुद्दा उठाएंगे। अगर कोई मुस्लिम कार्यकर्ता है जो उनका विरोधी है तो उसका नाम दाऊद से जोड़ना उनकी आदत है।

महाराष्ट्र: नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ पर भड़के शरद पवार, कहा- मुस्लिमों का नाम दाऊद से जोड़ना उनकी आदत
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी नेता और राज्य के मंत्री नवाब मलिक से ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ बोलने वालों को परेशान करने का प्रयास करार दिया।
पवार ने कहा कि नवाब मलिक बहुत मुखर रहे हैं और हमें यकीन था कि वे उन्हें परेशान करने के लिए कोई मुद्दा उठाएंगे। अगर कोई मुस्लिम कार्यकर्ता है जो उनका विरोधी है तो उसका नाम दाऊद से जोड़ना उनकी आदत है। जब मैं महाराष्ट्र का सीएम था तो उन्होंने मेरा नाम दाऊद से भी जोड़ने की कोशिश की थी। यह उन लोगों को परेशान करने की कोशिश है जो केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ बोल रहे हैं।
वहीं, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि कई दिनों से भाजपा के लोग ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महा विकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा। वे उन्हें बिना किसी नोटिस के सीधे ईडी कार्यालय ले गए। पता नहीं उन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है। यह महाराष्ट्र का अपमान है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ईडी जिस तरह मलिक को उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती है। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां ले जाती हैं। 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी। इसे ध्यान में रखो।
महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि ऐसा व्यवहार देश की संघीय व्यवस्था के खिलाफ है। यह सत्ता के दुरुपयोग का दूसरा रूप है। किसी राज्य के मंत्री को बिना कोई नोटिस दिए ले जाना हर बात का मजाक है।
असम से कांग्रेस के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रतिशोधी भाजपा सरकार द्वारा की गई सबसे अनुमानित कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है। भाजपा के तीन सहयोगी हैं जो त्रिशूल (त्रिशूल) के तीन प्रहारों की तरह हैं। सीबीआई, ईडी और आयकर, जिनका उपयोग व्यवस्थित रूप से अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किया जाता है।
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ क रही है।
62 वर्षीय मलिक यहां बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे और एजेंसी ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है।
बताया जा रहा है कि सम्पत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है।
मलिक को बुधवार सुबह 7 बजे उनके आवास से ले जाया गया और सुबह 8 बजे से उनसे पूछताछ हो रही है।
मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे। मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।