छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुआ आईईडी ब्लास्ट, 10 जवान और एक ड्राइवर की हुई मौत, गृह मंत्री ने मदद का दिया आश्वासन

By आजाद खान | Published: April 26, 2023 03:28 PM2023-04-26T15:28:11+5:302023-04-26T16:28:10+5:30

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट पर बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि "इस प्रकार की जानकारी है और यह दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।"

IED blast in Dantewada of Chhattisgarh 11 soldiers martyred | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुआ आईईडी ब्लास्ट, 10 जवान और एक ड्राइवर की हुई मौत, गृह मंत्री ने मदद का दिया आश्वासन

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 10 जवान और एक ड्राइवर की मौत हुई है। हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान भी सामने आया है।

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई है।  बताया जा रहा है कि ये जवान अपने साथियों को लेकर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक नागरिक की भी जान गई है। यह मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है और घटनास्थल पर बचाव कार्य को पहुंचाया जा रहा है। 

10 जवान के साथ गाड़ी का ड्राइवर भी शहीद हुआ

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवान और एक वाहन चालक की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। 

इस विस्फोट पर सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा

दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट पर बोलते हुए सीएम बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि "दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक की मौत होने का समाचार बेहद दुखद है।  हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।" 

उन्होंने आगे कहा है कि "इस प्रकार की जानकारी है और यह दुखद है। जो जवान वीर गति को प्राप्त हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।" उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ के सीएम से बात करके दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त 10 डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) जवानों की जानकारी ली है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सीएम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: IED blast in Dantewada of Chhattisgarh 11 soldiers martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे