Coronavirus: ICMR को जल्द दिए जाएंगे 7 लाख एंटीबॉडी टेस्ट किट्स, कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों में होगा इस्तेमाल

By विनीत कुमार | Published: April 6, 2020 10:39 AM2020-04-06T10:39:40+5:302020-04-06T10:39:40+5:30

Coronavirus: माना जा रहा है कि पहले चरण में ही ICMR को 5 लाख से ज्याद किट्स मिल जाएंगे। इसके लिए ऑर्डर दिया जा चुका है।

ICMR to get about 7 lakh rapid antibody testing kits to conduct COVID19 tests in hotspot areas | Coronavirus: ICMR को जल्द दिए जाएंगे 7 लाख एंटीबॉडी टेस्ट किट्स, कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों में होगा इस्तेमाल

Coronavirus: ICMR को जल्द दिए जाएंगे 7 लाख एंटीबॉडी टेस्ट किट्स, कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों में होगा इस्तेमाल

Highlights7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट्स दिए जाएंगे ICMR कोपहले चरण में ही मिलेंगे 5 लाख से ज्याद किट्स, सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में होगा इस्तेमाल

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ज्यादा जांच पर जोर दे रही हैं। इसके लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट्स मुहैया कराए जाएंगे। इसकी मदद से कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट इलाकों में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जा सकेंगे।

हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहा जाता है जहां से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आईसीएमआर को ये किट्स चरणबद्ध तरीके से प्राप्त होंगे। माना जा रहा है कि पहले चरण में ही उसे 5 लाख से ज्याद किट्स मिल जाएंगे। इसके लिए ऑर्डर दिया जा चुका है।


बता दें कि एंटीबॉडी-आधारित त्वरित रक्त जांच के नतीजे 15-30 मिनट में आ जाते हैं। आईसीएमआर ने शनिवार को उन क्षेत्रों में एंटीबॉडी आधारित त्वरित रक्त जांच शुरू करने का परामर्श जारी किया। इनका इस्तेमाल उन जगहों पर भी होगा जहां बाहर से बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचे हैं।

Web Title: ICMR to get about 7 lakh rapid antibody testing kits to conduct COVID19 tests in hotspot areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे