लॉकडाउन ना हो तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को कर सकता है संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

By भाषा | Published: April 7, 2020 07:54 PM2020-04-07T19:54:57+5:302020-04-07T19:54:57+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर लॉकडाउन लागू नहीं हो और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं हो तो एक संक्रमित व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

ICMR study suggests 1 covid patient can infect 406 people in 30 days in absence of self-isolation, says Government | लॉकडाउन ना हो तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को कर सकता है संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

लॉकडाउन में बीमार व्यक्ति केवल 2.5 लोगों को ही संक्रमित कर पाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।संयुक्त सचिव ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आईसीएमआर के एक अध्ययन में पाया गया है कि अगर लॉकडाउन और सामाजिक मेल जोल से दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं हुआ तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि एहतियाती उपाए किए जाने पर संक्रमण की आशंका इसी अवधि में प्रति मरीज महज ढाई व्यक्ति रह जाएगी। अग्रवाल ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा ‘आरओ’ कोरोना वायरस के संक्रमण का औसत कहीं-कहीं 1.5 और चार के बीच है। आरओ गणितीय शब्दावली है। इससे पता चलता है कि महामारी का प्रसार किस तरह हो रहा है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि एक संक्रमित व्यक्ति से औसतन कितने लोग संक्रमित होंगे।

मौजूदा लॉकडाउन और सामाजिक मेल जोल से दूरी को रेखांकित करते हुए अग्रवाल ने कहा, ‘‘अगर लॉकडाउन लागू नहीं हो और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं हो तो आरओ 2.5 होने पर एक संक्रमित व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। लेकिन, सामाजिक मेल जोल से दूरी बरतें तो एक बीमार व्यक्ति केवल 2.5 लोगों को ही संक्रमित कर पाएगा।’’ उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बरतने और लॉकडाउन के आदेश का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।

Web Title: ICMR study suggests 1 covid patient can infect 406 people in 30 days in absence of self-isolation, says Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे