आईएएस, आईपीएस, भारतीय वन सेवा के जम्मू कश्मीर कैडर का ‘एजीएमयूटी’ कैडर में विलय किया गया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:14 IST2021-01-07T21:14:45+5:302021-01-07T21:14:45+5:30

IAS, IPS, Jammu Kashmir cadre of Indian Forest Service merged into 'AGMUT' cadre | आईएएस, आईपीएस, भारतीय वन सेवा के जम्मू कश्मीर कैडर का ‘एजीएमयूटी’ कैडर में विलय किया गया

आईएएस, आईपीएस, भारतीय वन सेवा के जम्मू कश्मीर कैडर का ‘एजीएमयूटी’ कैडर में विलय किया गया

श्रीनगर, सात जनवरी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के जम्मू कश्मीर कैडर का बृहस्पतिवार को ‘एजीएमयूटी’ (अरूणाचल, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित क्षेत्र) कैडर में विलय कर दिया गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हस्ताक्षरित और कानून एवं न्याय मंत्रालय जारी एक अधिसूचना के मुताबिक जम्मू कश्मीर कैडर के आईएएस, आईपीएस और भारतीय वन सेवा के अधिकारी अब ‘एजीएमयूटी’ कैडर का हिस्सा होंगे।

अब, पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर कैडर के अधिकारियों को अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम तथा केंद्र शासित प्रदेश में नियुक्त किया जा सके।

आवश्यक संशोधन केंद्र सरकार द्वारा संबद्ध कैडर आवंटन नियमों में किया जा सकता है।

केंद्र द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों -जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख- में विभाजित किये जाने के एक साल से अधिक समय बाद यह कदम उठाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IAS, IPS, Jammu Kashmir cadre of Indian Forest Service merged into 'AGMUT' cadre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे