राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम तीन लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित

By मनाली रस्तोगी | Published: May 8, 2023 11:00 AM2023-05-08T11:00:40+5:302023-05-08T12:01:34+5:30

भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित है।

IAF MiG 21 crashes in Rajasthan 2 civilians dead on the ground | राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम तीन लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsभारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी।पायलट सुरक्षित है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जयपुर: भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान सोमवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कम से कम तीन ग्रामीणों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए, लेकिन विमान का पायलट सुरक्षित है।

भारतीय वायुसेना ने हादसे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से विमान से निकल गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बैठाई गई है।"

वायु सेना के अनुसार दुर्घटना में पायलट को मामूली चोट आई हैं। हनुमानगढ़ की जिलाधिकारी रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित है। 

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद काफी संख्‍या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना को सूचित कर दिया गया है और वे ही हादसे के कारणों की तकनीकी जानकारी दे सकेंगे।

अधिकारी ने कहा क‍ि पायलट ने विमान को गांव से दूर ले जाने की हरसंभव कोशिश की और विमान को गांव के एक सिरे की ओर ले गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में हताहत हुए लोगों के लिए राहत और मुआवजे का प्रावधान होता है और उसके अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे।

Web Title: IAF MiG 21 crashes in Rajasthan 2 civilians dead on the ground

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे