मैं कभी भी लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करूंगा, बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वे भी हद में रहेंः धनखड़

By भाषा | Published: October 7, 2019 07:40 PM2019-10-07T19:40:50+5:302019-10-07T19:40:50+5:30

धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं दुर्गापूजा के इस महान त्योहार पर लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने काम और अपनी सीमा पर विश्वास करें। लोगों को अपनी सीमा पार नहीं करनी चाहिए और अपना काम करते रहना चाहिए। यही उनका धर्म है।’’

I will never cross the Lakshman Rekha, I appeal to the people of Bengal to stay within limits: Dhankar | मैं कभी भी लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करूंगा, बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वे भी हद में रहेंः धनखड़

पश्चिम बंगाल के गौरवपूर्ण अतीत को फिर से लौटाने के लिए सभी मिलजुल कर काम करें।

Highlightsराज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मनन के आमंत्रण पर वह पूजा में आए थे।मेरे सभी पूर्ववर्ती महान थे लेकिन मैं पहला राज्यपाल हूं जो स्वतंत्रता के बाद पैदा हुआ हूं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि लोगों को अपना काम करने में विश्वास करना चाहिए और लक्ष्मण रेखा पार किए बगैर इसे जारी रखना चाहिए।

हुगली जिले में एक दुर्गापूजा पंडाल में राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि राज्य का गौरवपूर्ण अतीत फिर से लौटाने के लिए लोगों को एकजुट होकर काम करना चाहिए। धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं दुर्गापूजा के इस महान त्योहार पर लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने काम और अपनी सीमा पर विश्वास करें। लोगों को अपनी सीमा पार नहीं करनी चाहिए और अपना काम करते रहना चाहिए। यही उनका धर्म है।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मनन के आमंत्रण पर वह पूजा में आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य का पहला सेवक और लोगों का सिपाही हूं। मेरे सभी पूर्ववर्ती महान थे लेकिन मैं पहला राज्यपाल हूं जो स्वतंत्रता के बाद पैदा हुआ हूं। मैं कभी भी लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करूंगा और पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वे भी अपनी हद को नहीं लांघें।’’

दुर्गापूजा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गौरवपूर्ण अतीत को फिर से लौटाने के लिए सभी मिलजुल कर काम करें। राज्यपाल के भाषण पर तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय सांसद कल्याण मुखोपाध्याय ने कहा कि धनखड़ ने जो कहा उसे पालन करने के लिए भाजपा से कहना चाहिए।

मुखोपाध्याय ने कहा, ‘‘मैं उन्हें एक सलाह देना चाहता हूं। चूंकि वह भाजपा से जुड़े रहे थे, इसलिए आज जो उन्होंने कहा, उन्हें भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं से उसका पालन करने के लिए कहना चाहिए। वह कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल आए हैं और मेरा मानना है कि उन्हें राज्य के बारे में बहुत कम जानकारी है।’’ भा

Web Title: I will never cross the Lakshman Rekha, I appeal to the people of Bengal to stay within limits: Dhankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे