मुझे राज्यसभा के लिए किया गया नामित : महेश जेठमलानी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 00:12 IST2021-06-01T00:12:14+5:302021-06-01T00:12:14+5:30

I was nominated to Rajya Sabha: Mahesh Jethmalani | मुझे राज्यसभा के लिए किया गया नामित : महेश जेठमलानी

मुझे राज्यसभा के लिए किया गया नामित : महेश जेठमलानी

नयी दिल्ली, 31 मई मशहूर वकील महेश जेठमलानी ने कहा है कि उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किए जाने की सूचना मिली है।

जेठमलानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मुझे राज्यसभा के लिए नामित किए जाने की सूचना दी गयी है।’’

कई बड़े मामलों में पैरवी कर चुके उनके पिता एवं मशहूर वकील राम जेठमलानी भी राज्यसभा सदस्य थे।

महेश जेठमलानी का नामांकन ऐसे वक्त में आया है जब हाल में नामित किए जाने की श्रेणी में दो रिक्तियां हुईं। स्वपन दासगुप्ता ने इस साल मार्च में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा था। दूसरी रिक्ति तब हुई जब रघुनाथ महापात्र का इसी माह कोविड-19 के कारण निधन हो गया।

राष्ट्रपति केंद्र के परामर्श पर राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं।

ये लोग साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I was nominated to Rajya Sabha: Mahesh Jethmalani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे