कर्नाटक मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के लिए मेरे पास कोई प्रस्ताव नहीं: येदियुरप्पा

By भाषा | Published: July 15, 2021 09:22 PM2021-07-15T21:22:20+5:302021-07-15T21:22:20+5:30

I have no proposal to reconstitute Karnataka cabinet: Yediyurappa | कर्नाटक मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के लिए मेरे पास कोई प्रस्ताव नहीं: येदियुरप्पा

कर्नाटक मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के लिए मेरे पास कोई प्रस्ताव नहीं: येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 15 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल के पुनर्गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है और इस संबंध में कोई भी निर्णय, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ दिल्ली में उनकी मुलाकात के बाद लिया जाएगा।

येदियुरप्पा, शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कुछ केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। येदियुरप्पा ने कहा, “राज्य के विकास, सिंचाई परियोजनाओं और अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री से बातचीत करने तथा कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के लिए मैं कल दिल्ली जा रहा हूं।”

प्रधानमंत्री और संबंधित मंत्रियों के साथ प्रस्तावित बैठक में मुख्यमंत्री, कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की मांग कर सकते हैं। पड़ोसी राज्य तमिलनाडु इस परियोजना का विरोध कर रहा है। प्रधानमंत्री से भेंट करने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने (प्रधानमंत्री) मुलाकात करने और समय देने को कहा है। इसलिए सबसे मुलाकात करने के बाद मैं परसों (शनिवार) वापस आ जाऊँगा।”

मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मेरे सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, (दिल्ली में) चर्चा के बाद देखते हैं।” मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने बुधवार को कहा था कि यह मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I have no proposal to reconstitute Karnataka cabinet: Yediyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे