"मैंने हीरानंदानी को लोकसभा का आईडी लॉगिन-पासवर्ड दिया था लेकिन...", निशिकांत दुबे के आरोपों पर बोलीं महुआ मोइत्रा

By अंजली चौहान | Published: October 28, 2023 06:58 AM2023-10-28T06:58:53+5:302023-10-28T06:59:33+5:30

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी संसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड अपने बिजनेसमैन दोस्त दर्शन हीरानंदानी को क्यों दिया।

I had given Lok Sabha ID login-password to Hiranandani but Mahua Moitra said on Nishikant Dubey's allegations | "मैंने हीरानंदानी को लोकसभा का आईडी लॉगिन-पासवर्ड दिया था लेकिन...", निशिकांत दुबे के आरोपों पर बोलीं महुआ मोइत्रा

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

नई दिल्ली: तृणमूल लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने एक साक्षात्कार के दौरान अपने खिलाफ लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। महुआ ने कहा कि मैंने अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दर्शन हीरानंदानी को दिया था क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कौन लॉगिन कर सकता है और कौन नहीं और कोई भी सांसद खुद सवाल नहीं पूछता है।

लॉगिन और पासवर्ड उनकी टीम के पास रहते हैं। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने ये साक्षात्कार इंडिया टुडे ग्रुप को बीते शुक्रवार को दिया और अपने खिलाफ आरोपों पर खुलकर बात की। 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि उन्होंने बिजनेसमैन और अपने दोस्त दर्शन हीरानंदानी को अपनी संसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया था ताकि उनके कार्यालय में कोई व्यक्ति पूछे जाने वाले प्रश्नों को टाइप कर सके।

महुआ मोइत्रा ने वकील जय अनंत देहाद्राई द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "लेकिन फिर एक ओटीपी आता है और यह केवल मेरे फोन पर आता है। यह दर्शन के फोन पर नहीं जाता है। जब मैं ओटीपी देती करती हूं, तभी प्रश्न प्रस्तुत किए जाते हैं।" 

बीजेपी सांसद दुबे को घेरते हुए महुआ ने कहा कि उन्होंने धमकाने के लिए गलत व्यक्ति को चुना है। उन्होंने वास्तव में ऐसा किया है। मैंने यहां बैठने के लिए अपने जीवन में सब कुछ छोड़ दिया है। 

मैंने स्विट्जरलैंड से लॉग इन किया है- महुआ 

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के आरोप पर आगे प्रतिक्रिया देते हुए, महुआ मोइत्रा ने कहा, "अब जब कैश-फॉर-क्वेरी विफल हो गई है, तो इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का कोई बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है। दुबे ने प्रेस में जाकर कहा है कि यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।

एनआईसी लॉगिन में कोई नियम नहीं है कि आपका लॉगिन कौन कर सकता है बीजेपी का दावा है कि मैंने अपना संसद लॉगिन एक विदेशी संस्था को दे दिया है।

उन्होंने कहा कि दर्शन मेरा दोस्त है और उसके पास भारतीय पासपोर्ट है। बीजेपी का यह भी दावा है कि दर्शन ने दुबई से लॉग इन किया था। मैंने स्वयं स्विट्जरलैंड से लॉग इन किया है। अगर एनआईसी प्रश्न और उत्तर इतना सुरक्षित है तो आप इसे दर्ज करने वाले आईपी पते पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाते?

इस बीच, महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। पत्र में, टीएमसी सांसद ने कहा कि 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच निर्धारित विजयादशमी बैठकों के कारण, वह 31 अक्टूबर को दिल्ली में नहीं रह सकतीं।

Web Title: I had given Lok Sabha ID login-password to Hiranandani but Mahua Moitra said on Nishikant Dubey's allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे