दबाव में झुकने वाला नहीं हूं : अभिषेक बनर्जी

By भाषा | Updated: February 27, 2021 22:43 IST2021-02-27T22:43:56+5:302021-02-27T22:43:56+5:30

I am not going to bow under pressure: Abhishek Banerjee | दबाव में झुकने वाला नहीं हूं : अभिषेक बनर्जी

दबाव में झुकने वाला नहीं हूं : अभिषेक बनर्जी

घटल (पश्चिम बंगाल), 27 फरवरी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के घटल में एक रोड शो किया और कहा कि कुछ अन्य लोगों के विपरीत वह दबाव में झुकने वाले नहीं हैं।

पूर्वी मेदिनीपुर को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। अधिकारी एक समय तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी माने जाते थे और पिछले साल दिसंबर में वह भाजपा में शामिल हो गए।

अभिषेक बनर्जी ने अधिकारी का नाम लिए बिना उन्हें ‘धोखेबाज’ बताया जिन्होंने खुदीराम बोस और मतंगिनी हाजरा जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली मेदिनीपुर को ‘बदनाम’ किया।

डायमंड हार्बर क्षेत्र से सांसद बनर्जी ने कहा, ‘‘आप मुझे सीबीआई और ईडी का उपयोग करके नहीं डरा सकते। मैं अन्याय और नफरत की भाजपा की राजनीति के खिलाफ बोलना जारी रखूंगा। मेरी रीढ़ कुछ अन्य लोगों की तरह नहीं है जिन्होंने अपनी खाल बचाने के लिए दलबदल किया ताकि छापों को रोक सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am not going to bow under pressure: Abhishek Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे