मैं केंद्र से आग्रह कर रहा हूं कि पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाएः भाजपा सांसद

By भाषा | Updated: February 4, 2020 15:12 IST2020-02-04T15:12:33+5:302020-02-04T15:12:33+5:30

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने आरोप लगाया कि कुछ दल पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के मुसलमानों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। दूबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को बांटना चाहती है और देश को इससे बचाने की जरूरत है।

I am making a request to the Center to implement NRC across the country: BJP MP | मैं केंद्र से आग्रह कर रहा हूं कि पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाएः भाजपा सांसद

देश को इससे बचाने की जरूरत है।

Highlightsराणा ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट में एक युवती को जलाये जाने का मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि दिल्ली में निर्भया के मामले में तारीख पर तारीख चल रही है।

लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने सरकार से पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) लागू करने की मांग की। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा, ‘आज मैं केंद्र से एक आग्रह कर रहा हूं कि पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाए।’

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दल पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के मुसलमानों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। दूबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को बांटना चाहती है और देश को इससे बचाने की जरूरत है।

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट में एक युवती को जलाये जाने का मुद्दा उठाया और मांग की कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिये सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में निर्भया के मामले में तारीख पर तारीख चल रही है। बीजद के अनुभव मोहंती ने ओडिशा में पिछले पांच वर्षो में चक्रवात के कारण समय समय पर होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चक्रवात के कारण आधारभूत ढांचे को काफी नुकसान होता है जिसमें खास तौर पर बिजली से जुड़ा आधारभूत ढांचा शामिल है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए बिजली के ऐसे आधारभूत ढांचे का निर्माण करने की जरूरत है जो तेज हवाओं को झेल सके।

Web Title: I am making a request to the Center to implement NRC across the country: BJP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे