हैदरपोरा मुठभेड़: माकपा ने शव परिजन को सौंपे जाने की मांग उठाने के लिए आमजन से आगे आने की अपील की

By भाषा | Published: November 22, 2021 07:37 PM2021-11-22T19:37:26+5:302021-11-22T19:37:26+5:30

Hyderpora encounter: CPI(M) appeals to the general public to come forward to raise the demand for handing over the dead body to the next of kin | हैदरपोरा मुठभेड़: माकपा ने शव परिजन को सौंपे जाने की मांग उठाने के लिए आमजन से आगे आने की अपील की

हैदरपोरा मुठभेड़: माकपा ने शव परिजन को सौंपे जाने की मांग उठाने के लिए आमजन से आगे आने की अपील की

जम्मू, 22 नवंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सोमवार को रामबन एवं आसपास के नागरिक समाज से आगे आकर हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए तीसरे व्यक्ति आमिर मागरे का शव परिजन को सौंपे जाने की मांग का समर्थन करने की अपील की। परिजन ने दावा किया है कि पिछले सप्ताह हैदरपोरा मुठभेड़ में जान गंवाने वाला मागरे निर्दोष था।

माकपा श्रीनगर में हुई इस विवादास्पद मुठभेड़ की न्यायिक जांच कराए जाने और मागरे का शव परिजन को सौंपे जाने को लेकर दबाव बना रही है। मागरे उन चार लोगों में शामिल था, जोकि 15 नवंबर को हुइ्र मुठभेड़ में मारे गए थे।

पुलिस के मुताबिक, मागरे एक आतंकवादी था जोकि अपने दो पाकिस्तानी सहयोगियों और दो अन्य के साथ मारा गया। करीब 15 साल पहले अपने गांव में एक आतंकी को मार गिराने वाले मागरे के पिता लतीफ ने पुलिस के दावे को खारिज किया है।

माकपा के जम्मू क्षेत्र के सचिव श्याम प्रसाद केसर ने यहां एक बयान में कहा, '' रामबन और आसपास के अन्य इलाकों के नागरिक समाज को आगे आकर निर्दोष मागरे का शव वापस लौटाए जाने की मांग करनी चाहिए जोकि अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने के वास्ते श्रीनगर में रह रहा था।''

मागरे का शव बिना देरी परिजन को वापस किए जाने का प्रशासन से अनुरोध करते हुए केसर ने कहा कि तीन आम नागरिकों की मौत के मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderpora encounter: CPI(M) appeals to the general public to come forward to raise the demand for handing over the dead body to the next of kin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे