सुषमा स्वराज से बेटी की गुहार- मेरी मां ओमान में देह व्यापार के धंधे में फंसी है, प्लीज जल्दी लाया जाए

By पल्लवी कुमारी | Published: March 23, 2018 04:36 AM2018-03-23T04:36:42+5:302018-03-23T04:36:42+5:30

लड़की ने सुषमा स्वराज को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उसने बताया है कि उसकी मां भारत से ओमान कैसे पहुंची और कैसे देह व्यापार के धंधे में फंस गई।

Hyderabad Daughter of urge to Sushma Swaraj to rescue mother Chintalapalli Nagamani who was allegedly trafficked to Muscat oman | सुषमा स्वराज से बेटी की गुहार- मेरी मां ओमान में देह व्यापार के धंधे में फंसी है, प्लीज जल्दी लाया जाए

सुषमा स्वराज से बेटी की गुहार- मेरी मां ओमान में देह व्यापार के धंधे में फंसी है, प्लीज जल्दी लाया जाए

हैदराबाद, 23 मार्च; हैदराबाद में रहने वाली एक लड़की ने मां को ओमान मस्कट से वापस बुलाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और तेलंगाना सरकार से आग्रह की है कि वह जल्द से उसकी मां को भारत लाया जाया।  लड़की हैदराबाद के गुरुकाल्पा सुरम जेदीमेटला की निवासी है। इसकी मां 2017 से मस्कट में अवैध देह व्यापार के धंधे में फंस गई है। 

लड़की ने इस बात को लेकर सुषमा स्वराज को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उसने बताया है कि कैसे उसकी मां भारत से ओमान पहुंची और कैसे देह व्यापार के धंधे में फंस गई। इसकी मां का नाम चिंततालपल्ली नागमानी है। चिंततालपल्ली नागमानी की बेटी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जून 2017 में उसके पिता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। विदेश में नौकरी पाने के लिए उनकी मां ने स्थानीय एजेंट श्रीनिवास से संपर्क किया। 


बेटी ने आगे बताया  एजेंट श्रीनिवास ने मां को बोला कि वह 15 हजार रुपए वेतन दिलाएगा, उसे विदेश में एक सेल्सविमन की जरूरत है। जिसके बाद मेरी मां को 11 अक्टूबर, 2017 को दुबई भेजा। जहां उन्होंने एक महीने के लिए अल-निसा लेबर भर्ती कार्यालय में काम किया। इसके कुछ दिनों बाद मेरी मां को ओमान के मस्कल एक होटल में जबरन डांस करने के लिए गंदे कपड़ों में भेजा जाता था। जब मेरी मां होटल के मैनेजर से इसका विरोध करती थी तो वह लोग उसका शोषण भी किया करते थे। एक दिन इसी दौरान मेरी मां को बहुत पीटा भी गया तो वह भाग कर पास के स्थानीय चर्च में गई। उसके शरीर पर चोट लगी थी।



चर्च प्रबंधक ने उसे दूतावास के कार्यालय से संपर्क कराया। 4 जनवरी 2018 को भारतीय दूतावास के कार्यालय से संपर्क किया। लेकिन वह अभी भी आने में अफसल है क्योंकि उसका पासपोर्ट होटल के प्रबंधकों के पास ही रह गया है। 

बेटी ने बताया कि मेरी मां ने किसी तरह फोन कॉल करके मुझसे पिछले हफ्ते बात की है। जिसके बाद मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास  एमबीटी नेता अमजदुल्ला खान खालिद के माध्यम से अपना पत्र भी पहुंचवाया है। 

Web Title: Hyderabad Daughter of urge to Sushma Swaraj to rescue mother Chintalapalli Nagamani who was allegedly trafficked to Muscat oman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे