करीमनगर, एक अक्टूबर तेलंगाना में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र के 30 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव के लिए सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार गेल्लू श्रीनिवास ने शुक्रवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया।
टीआरएस के छात्र नेता यादव ने करीमनगर जिले के हुजूराबाद में निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन-पत्र सौंपा। उनके साथ टीआरएस के वरिष्ठ नेता और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष बी विनोद कुमार तथा अन्य नेता भी थे।
टीआरएस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को यादव की उम्मीदवारों को स्वीकृति दी थी।
इस सीट से विधायक ऐताला राजेंद्र को भूमि संबंधी विवाद और आरोपों के बाद राज्य मंत्रिमंडल से जून में हटा दिया गया था। उनके त्याग पत्र देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।