पत्नी से विवाद में पति ने दो बच्चों की हत्या करके आत्महत्या कर ली

By भाषा | Updated: December 4, 2021 20:18 IST2021-12-04T20:18:11+5:302021-12-04T20:18:11+5:30

Husband commits suicide by killing two children in dispute with wife | पत्नी से विवाद में पति ने दो बच्चों की हत्या करके आत्महत्या कर ली

पत्नी से विवाद में पति ने दो बच्चों की हत्या करके आत्महत्या कर ली

मुजफ्फरनगर (उप्र), चार दिसंबर उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कुडाना गांव में शनिवार को अपनी पत्नी से विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों की हत्या कर दी तथा बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि कुडाना गांव के निवासी सवित कुमार का 29 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था और तब से वह अपने घर से लापता था। उन्होंने कहा कि वह आठ और पांच साल के अपने बच्चों को भी अपने साथ लेकर गया था।

पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को उनके शव एक ट्यूबवेल के पास से बरामद किये गये।

उन्होंने कहा कि बच्चे झिंझाना थाना क्षेत्र में एक ट्यूबवेल के फर्श पर मृत पाए गए, जबकि व्यक्ति का शव ट्यूबवेल की छत से लटका मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband commits suicide by killing two children in dispute with wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे