राजस्थान के झालावाड़ में पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:31 IST2021-10-11T20:31:55+5:302021-10-11T20:31:55+5:30

Husband arrested in connection with wife's murder in Rajasthan's Jhalawar | राजस्थान के झालावाड़ में पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

राजस्थान के झालावाड़ में पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

कोटा (राजस्थान), 11 अक्टूबर झालावाड़ में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने और शव को कुएं में फेंकने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समीम बानो (19) की शादी आठ महीने पहले शाहरुख से हुई थी। परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों के संबंध तनावपूर्ण थे ।

उन्होंने बताया कि बानो का शव झालावाड़ सिटी पुलिस थाना इलाके के अंतर्गत पड़नेवाले ईदगाह इलाके के कुएं से सोमवार को बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया। शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने पत्नी की दो दिन पहले हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband arrested in connection with wife's murder in Rajasthan's Jhalawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे